फिल्म मोहल्ला अस्सी के लीक ट्रेलर में गाली-गलौज को लेकर एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस साक्षी तंवर सहित डायरेक्टर के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है।यह एफआईआर सर्वजन जागृति सभा की ओर से कमलेश कुमार राय ने दर्ज कराई है।इस दौरान उनके साथ सुमेरू पीठ के शंकराचार्य नगेंद्रानंद सरस्वती भी मौजूद थे।एफआईआर में सनी देओल, रविकिशन, साक्षी तंवर, सौरभ शुक्ला के अलावा डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी के भी नाम हैं।बता दें कि पिछले दिनों लीक हुए ट्रेलर में इस फिल्म के कलाकार भद्दी गालियां देते हुए नजर आए थे।भगवान शिव की वेश-भूषा में एक कलाकार गाली देते हुए नजर आया था जिस सीन पर सबसे ज्यादा आपत्ति है।शंकराचार्य स्वामी नगेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि कुछ दिन पहले फिल्म मोहल्ला अस्सी का ट्रेलर सोशल साइट्स पर आया।इसमें बहुरूपिया के भगवान शंकर वाले रूप को 100-200 रुपए लेकर फोटो खिंचवाते और गाली देते हुए दिखाया गया है।इससे देश की छवि खराब हो रही है और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।साधु-संन्यासी फिल्म को पूरे देश में रिलीज नहीं होने देंगे।बीएचयू के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र ने इसे फिल्म को हिट कराने की साजिश करार दिया है।लीक ट्रेलर में कई जगह गालियों का इस्तेमाल किया गया है इसके साथ ही फिल्म में महिलाओं को भी अश्लील बातें करते हुए दिखाया गया है।