ग्रीस में नहीं भारत में होगी शाहिद की शादी!

June 22, 2015 | 12:26 PM | 1 Views
shahid_and_mira_will_marry_in_india_not_Greece_niharonline

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी जुलाई के पहले हफ्ते होने जा रही है।इस शादी की ख़बर में नई बात यह है कि शाहिद और मीरा की शादी ग्रीस में नहीं बल्कि भारत में होने जा रही है।बताया जा रहा है कि शाहिद और मीरा की शादी अमृतसर के नजदीक होगी।पिछले दिनों खबर आई थी की पूरे परिवार और करीबी दोस्तों के साथ शाहिद की शादी ग्रीस में होगी लेकिन एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार ये शादी अमृतसर के ब्यास में हो सकती है।दरअसल शाहिद और मीरा की फैमिली राधास्वामी के अनुयायी है और इसी कारण से इस परिवार का यह भव्यता कार्यक्रम भारत में ही पंजाब के अमृतसर में राधास्वामी सत्संग ब्यास में आयोजित किया जा सकता है जहां शाहिद की पूरी फैमिली, करीबी दोस्त शामिल हो सकते हैं।खबर तो यह भी है कि बाद में शाहिद मुंबई में अपने फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शन भी रखेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय