संगीत का धमाल होगा फिल्म दिलवाले का एलबम

June 20, 2015 | 04:54 PM | 1 Views
rohit_shetty_film_dilwale_shahrukh_khan_kajol_niharonline

सोनी म्यूजिक इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है कि रोहित शेट्टी, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और संगीतकार प्रीतम चक्रबर्ती की जुगलबंदी फिल्म ‘दिलवाले’ के एलबम को एक ‘संगीतमय कहानी’ बनाएगी।रोहित शेट्टी निर्देशित ‘दिलवाले’ के संगीत का अधिकार सोनी म्यूजिक इंडिया ने खरीदे हैं। फिल्म से शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी रुपहले पर्दे पर वापसी कर रही है।सोनी म्यूजिक इंडिया के मार्केटिंग निदेशक सानुजीत भुजबल ने एक बयान में कहा कि भारत की रोमांटिक जोड़ी (शाहरुख-काजोल) के साथ हमारा रिश्ता 1998 में ‘कुछ कुछ होता है’ से शुरू हुआ। फिर फिल्म कभी खुशी कभी गम (2001), माय नेम इज खान (2010) और अब दिलवाले (2015) से यह रिश्ता बड़ा होने जा रहा है।उन्होंने कहा कि हमारे लिए फिल्मजगत के सर्वश्रेष्ठ से जुड़ना एक बड़ा अवसर है। हम रोहित शेट्टी, रेड चिलीज और प्रीतम के साथ मिलकर 2015 में संगीत के क्षेत्र में धमाल मचाने का वादा करते हैं।डायरेक्टर रोहित शेट्टी एक लम्बे समय के बाद सुपरहिट जोड़ी काजोल और शाहरुख को पर्दे पर पेश करने जा रहे हैं।फिल्म दिलवाले इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।इस फिल्म की शूटिंग जोर शोर से चल रही है।हाल ही में फिल्म के सेट से जुड़ी कुछ फोटो पेश की गई थीं। शाहरुख और काजोल की जोड़ी ने कई सफल फिल्में की हैं जिसमें बाजीगर, डीडीएलजे,माई नेम इज खान फिल्में शामिल हैं।एक बार फिर से ये जोड़ी बड़े पर्दे पर धूम मचाने आ रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय