दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अब संगीत सीख कर अपना गायन कौशल निखारना चाहती है।सोनाक्षी सिन्हा टीवी रिएलिटी शो इंडियन आइडल जूनियर में बतौर जज छोटे पर्दे पर नजर आएंगी।सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि वह अपने गायन कौशल को निखारना चाहती हैं लेकिन गाने के मामले में वह अब भी कच्ची हैं।सोनाक्षी ने कहा मेरे संगीत शिक्षक ने मुझे सा रे गा मा पा सिखाया था लेकिन उसके बाद वह आए ही नहीं और मेरी संगीत सीखने की इच्छा वहीं अटकी रह गई।सोनाक्षी के साथ शो में जज बने संगीतकार विशाल ददलानी ने कहा वह अच्छा गाती हैं।हम फिल्म अकीरा में साथ काम कर रहे हैं जिसमें सोनाक्षी का गाना दर्शक सुन पाएंगे।सोनाक्षी ने कहा कि वह फिल्म लुटेरा में गाना चाहती थीं।फिल्म का सवार लूं गाना बेहद पसंद है और मैं यह गाना गाना चाहती थीं।टीवी रिएलिटी शो इंडियन आइडल जूनियर में बतौर जज छोटे पर्दे पर आगाज करने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि वह अपनी सिंगिंग को निखारना चाहती हैं लेकिन गाने के मामले में वह अब भी कच्ची हैं।टीवी रिएलिटी शो इंडियन आइडल जूनियर शो 30 मई से ऑनएयर होगा।जिसमें सोनाक्षी जज के तौर पर मौजूद रहेंगी।