मैं आज भी जिया को याद करता हूंःसूरज पंचोली

August 25, 2015 | 02:24 PM | 1 Views
suraj_pancholi_jiah_khan_niharonline

एक्ट्रेस जिया खान की मौत के मामले में गिरफ्तार किए जाने के कारण दो साल पहले सुर्खियों में आए एक्टर सूरज पंचोली का कहना है कि वो आज भी जिया को याद करते हैं।उन्हें आज भी जिया की बहुत याद आती है और उनका नाम उससे जोड़े जाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।जिया मामले में सूरज का नाम आने के बाद उनकी जिंदगी में काफी उथल पुथल मच गयी थी।उन्हें जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और जेल भेज दिया गया था।

सूरज ने कहा कि मेरा नाम हमेशा उसके साथ जोड़ा जाएगा और मुझे इसके लिए कोई पछतावा नहीं है। मैं खुश हूं कि कम से कम कुछ तो है जो मेरे साथ है। मैं दुखी हूं कि उसने अपना जि‍दंगी खत्म कर ली लेकिन कम से कम उसका नाम मेरे साथ है और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है।आपको बात दें कि 25 साल की एक्ट्रेस जिया 2013 में जुहू स्थित अपने घर की छत से लगे पंखे से लटकी हुई मि‍ली थीं।सूरज की जिया से मुलाकात फेसबुक से हुई थी और उसके कुछ समय के बाद दोनों में प्यार हो गया था।
जल्द हीं हीरो फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे सूरज ने कहा, मैं उसे याद करता हूं। अपने जीवन में मैं हर रोज उसे याद करता हूं।जब मैं आपके सामने बैठा हूं तब भी मैं उसे याद कर रहा हूं। अगर मैंने किसी को इतना प्यार किया है तो मुझे उसकी याद आएगी ही।सूरज ने कहा कि वह मुझसे पांच साल बड़ी थी। वह मुझसे ज्यादा मैच्योर थी। जब मैं 21 साल का था उस समय वह 26 साल की थी। वह मुझसे ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री को जानती थी।1983 में रिलीज हुई फिल्म हीरो के रीमेक में सूरज अथिया शेट्टी के साथ नजर आएंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय