हॉट और बोल्डनेस से भरपूर फिल्म ‘हेट स्टोरी 3‘ के ट्रेलर और पहले और दूसरे सॉन्ग के बाद इसका तीसरा गाना भी रिलीज हो गया है। फिल्म के नए गाने के बोल है ‘नींदे खुल जाती हैं’।इसे मीका सिंह और कनिका कपूर ने गाए हैं।
बाकी रिलीज दो गानों की तरह इस गाने ूमे बोल्डनेस नहीं है लेकिन करण ग्रोवर ने इस गाने में अच्छे डांस के साथ गुड लुकिंग टशन भी दिखाया है। देखने के साथ साथ गाना सुनने में भी अच्छा लग रहा है।
आपको बता दें कि फिल्म के पहले दो गानों में काफी बोल्ड सीन थे। इसके ट्रेलर ने तो रिलीज के साथ हीं धमाल मचा दिया था। विशाल पांडे की डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 4 दिसंबर को रिलीज होगी।
फिल्म में जरीन खान, करण सिंह ग्रोवर और डेजी शाह के अलावा शर्मन जोशी और गुरमीत चैधरी भी नजर आएंगे।