रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘यारा सिली सिली’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म आगामी महीने रिलीज होने के लिए जा रही है।
फिल्म का दूसरा ट्रैलर भी जारी हुआ है, जिसमें अनेक बोल्ड डायलॉग भी शामिल हैं।
निर्देशक सुभाष सहगल की इस फिल्म में एक्ट्रेस पाएली दाम काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। सुभाष का कहना है कि वह दिलचस्प, मनोरंजन से भरपूर और कुछ अलग कॉन्सेप्ट पर काम करना चाहते थे जो फिल्म ‘यारा सिली सिली’ में दिखेगी।
फिल्म की मुख्य पात्र महिला है। इस कारण फिल्म को बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि यह फिल्म वल्गर श्रेणी में ना आ जाए।
इस तरह फिल्म ‘यारा सिली सिली’ आगाामी 6 नवंबर को सिनेघरों में रिलीज भी होने जा रही हैं। हेट स्टोरी के बाद पाउली एक बार फिर से बोल्ड अंदाज मे दिखेगी।