अभिषेक बच्चन और असिन की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ऑल इज वैल आगामी 21 अगस्त को रिलीज होगी।अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस फिल्म का पहला लुक जारी किया।इस पोस्टर में अभिषेक राजमार्ग पर एक साइन बोर्ड के पास खड़े दिख रहे हैं।अभिषेक ने ट्वीट भी किया, ऑल इज वैल यह है मेरे बारे में। 21 अगस्त को रिलीज होगी।ओह माई गॉड फेम उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित यह फिल्म पिछले कुछ समय से बन रही थी और इसकी शूटिंग अक्तूबर 2013 में शुरू हुई थी।अभिनेत्री असिन 2012 की फिल्म खिलाड़ी 786 के बाद से वापसी कर रही हैं।इन दोनों के अलावा फिल्म में ऋषि कपूर और सुप्रिया पाठक भी हैं।अब देखना होगा कि रिलीज होने के बाद ये फिल्म दर्शकों को कितना पसंद आती है और पर्दे पर कितना धूम कमचा पाती है।