दिलदार सलमान ने कश्मीर में लगवाएं टीवी

June 27, 2015 | 11:36 AM | 1 Views
salman_khan_gave_tv_sets_to_kashmiri_people_niharonline

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की गिनती हमेशा उन सितारों में होती है जो मदद के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं।ताजा मामला कश्मीर से जुड़ा हुआ है।खबर है कि सलमान खान ने कुछ कश्मीरियों को टीवी सेट दिए हैं जो कि यह खरीदने में सक्षम नहीं थे।सूत्र ने बताया कि पिछले दिनों सलमान अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग को लेकर कश्मीर में थे।इस दौरान उन्होंने देखा कि लोगों में फिल्म की शूटिंग को लेकर बहुत उत्साह है।इस बात से प्रभावित होकर सलमान की टीम के सदस्यों ने पहले ही कुछ लोगों के घर में टीवी सेट लगवा दिए।इससे पहले सलमान ने कश्मीर में चार बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने का जिम्मा भी लिया था। 18 वर्षीय गौहर भट ने बताया कि उनकी दादी मां सलमान के पास उनके लिए मदद मांगने गई थीं।सलमान ने उन्हें आश्वस्त किया कि वो उनकी मदद करेंगे।भट ने कहा कि मैं नौ साल का था जब मैंने अपने पिता को खो दिया था।मैं बहुत ही छोटा था इस बात को समझने के लिए, मगर अब मैं समझदार हो रहा हूं।हमें महसूस होता है कि कभी फिर से अनाथ न हो जाएं।आपको बता दें कि शूटिंग के दौरान करीना कपूर ने भी अपने कुछ कपड़े और गहने कश्मीरी लड़कियों को दे दिए थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय