सलमान ने करीना को गिफ्ट की पेंटिंग

June 26, 2015 | 06:27 PM | 7 Views
salman_gifts_to_kareena_niharonline

अपनी कमिटमेंट और दोस्ती के लिए फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर भाईजान सलमान खान ने करीना कपूर खान को अपने हाथों से बनायी हुई एक पेंटिंग गिफ्ट की है।दरअसल कुछ दिनों पहले जब सलमान की अपने हाथों से फिल्म बजरंगी भाईजान की बनाई पेंटिंग को देखकर करीना ने उनसे कहा था कि ये पेंटिंग बहुत अच्छी है और मुझे पसंद है।बस फिर क्या था बड़े दिलवाले सलमान ने भी कह दिया,ये तुम्हारी हुई।अंग्रेजी अखबार बॉम्बे टाइम्स ने जब सलमान खान से पूछा कि क्या वो करीना को पेंटिंग गिफ्ट करेंगे तो सलमान ने अपनी फिल्म वांटेड की स्टाइल में जवाब दिया एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी उसके बाद मैं खुद की भी नहीं सुनता।सलमान और करीना कपूर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय