रणबीर नहीं करेंगे कटरीना से शादी!

May 27, 2015 | 11:57 AM | 83 Views
actor_Ranbir_kapoor_will_not_marry_actress_Katrina_kaif_niharonline

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के शादी के चर्चे इन दिनों जोरों पर थी।लेकिन अब रणबीर कपूर ने कटरीना कैफ से शादी के लिए साफ मना कर दिया है।बॉलीवुड में जहां इन दिनों रॉकस्टार रणबीर कपूर और बार्बी डॉल कैटरीना कैफ की मंगनी और शादी की खबर जोरों पर थी वहीं रणबीर ने इस बात को बकवास करार कर दिया है।एक इन्टरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने यह साफ कह दिया कि रोका का कार्यक्रम तब होता है जब शादी को अरेंज किया जाए और जिसके बाद लड़की को किसी और पुरुष से मिलने की इजाजत नहीं होती लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ है ही नहीं।रणबीर की मानें तो अभी उनका शादी का कोई प्लान नहीं है इसीलिए मंगनी जैसी सेरिमनी तो बकवास ही समझिए।रणबीर कपूर का अभी सिर्फ लव लाइफ को एंजॉय करने का ही ईरादा है।रणबीर ने यह भी साफ कहा कि जब उनकी शादी होगी तो बेशक सबको खबर मिलेगी।आपको बता दें कि कटरीना से पहले दीपिका पादुकोण के साथ प्यार के चर्चे के बाद शादी की खबर भी आने लगी थी उस वक्त भी रणबीर ने शादी की बात से इनकार कर दिया था।इसे देखकर तो यही लगता है कि रणबीर अभी शादी के बंधन में बंधना हीं नहीं चाहते हैं या फिर उन्हे किसी और की तलाश है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय