एक्ट्रेस पूनम पांडे के लिए आजकल लड़कों की लाइन लगी है।वो भी एक दो नहीं बल्कि 25 हजार लड़को की लाइन लगी है।खबर है कि हजारों लड़के उनका हीरो बनने के चक्कर में हैं।ऐसा हम नहीं बल्कि पूनम की अगली फिल्म हेलन के प्रोड्यूसर सुरेश नकुम का कहना है। नकुम ने बताया कि फिल्म में पूनम के हीरो की तलाश के लिए एक कॉन्टेस्ट कौन बनेगा पूनम का हीरो आयोजित किया गया था। इस कॉन्टेस्ट में 25,000 लड़कों ने ऑडिशन दिया।नकुम ने कहा, कौन बनेगा पूनम का हीरो कॉन्टेस्ट से जिस तरह का रिस्पॉन्स आया है, उससे टीम काफी खुश थी।मैंने शूटिंग शुरू होने से पहले किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए ऐसा रिस्पॉन्स नहीं देखा।उन्होंने बताया, पूनम पांडे के करीब 25,000 फॉलोअर्स ने मेन लीड बनने के लिए अपनी वीडियो और ऑडियो क्लिप अपलोड की हैं।इस हंट में हिस्सा लेने के लिए हर कंटेस्टेंट को 2-3 मिनट की वीडियो बनाकर भेजनी थी। इस वीडियो में वो किसी भी डायलॉग का इस्तेमाल करके कोई भी सीन कर सकते थे। खुद पूनम ने वीडियो बनाकर कैंडिडेट्स को इंवाइट किया था।आपको बता दें कि पूनम पांडे ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म नशा से की थी।हालांकि अभी तक पूनम की कोई फिल्म सुपर हिट साबित नहीं हुई है लेकिन पूनम पांडे दर्शकों के बीच जरूर हिट हैं। अब वो अपनी अगली फिल्म हेलन में नजर आएंगी। हेलन को नकुम और विपिन मेढेकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।