बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को हाईकोर्ट से दुबई जाने की इजाजत मिल गई है।आपको बता दें कि 8 मई को हिट एंड रन केस मामले में सलमान को मिली पांच साल की सजा पर मुंबई हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगाते हुए आदेश दिया था कि वे बिना कोर्ट की इजाजत विदेश दौरे पर नहीं जा सकते। 29 मई को दुबई में होने जा रहे अरब इंडो बॉलीवुड अवॉर्ड्स (AIBA)में सलमान को परफॉर्म करना है।इसलिए उन्होंने पिछले दिनों कोर्ट में इजाजत की अर्जी लगाई थी।इसी अर्जी पर सलमान को दुबई जाने की इजाजत मिली है।इससे सलमान के साथ फैंस भी काफी खुश हैं।हालांकि सलमान को परफॉर्म 29 मई को करना है लेकिन वे एक दिन पहले यानी 28 मई को ही दुबई पहुंच जाएंगे।खबरों की मानें तो अवॉर्ड्स नाइट के दौरान सलमान दो ट्रैक्स पर परफॉर्म करते नजर आएंगे।सलमान खान ने वीडियो के जरिए अपने फैन्स को संदेश दिया है कि वे AIBA 2015 में परफॉर्म करेंगे। AIBA के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो अपलोड किया गया है। इसमें सलमान खान कह रहे हैं कि वे 29 मई को दुबई के मेदान रेसकोर्स में होने जा रहे अरब इंडो बॉलीवुड अवॉर्ड्स में शामिल होंगे।