पीके 2 बनेगी तो मुफ्त में काम करेंगे रणबीर

May 26, 2015 | 04:10 PM | 87 Views
ranbir_kapoor_says_he_will_work_free_in_movie_PK_2_niharonline

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि यदि फिल्म पीके 2 बनेगी तो वो उस फिल्म में मुफ्त में काम करेंगे।ऐसा हम नहीं कह रहे खुद रणबीर ने कहा है।राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके 2 में काम करने संबंधी सवाल के जवाब में रणबीर कपूर ने कहा कि यदि पीके 2 बनती है तो मैं इसमें मुफ्त में काम करने को तैयार हूं क्योंकि मैं राजकुमार हिरानी, आमिर खान और पीके को पसंद करता हूं।इस फिल्म का छोटा-सा हिस्सा बनकर मुझे इतना मजा आया जिसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता।रणबीर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हिरानी पीके 2 पर कोई योजना बना रहे होंगे।फिर भी यदि ये फिल्म बनती है तो मुझे इसका हिस्सा बनने में बेहद खुशी होगी।आपको बता दें कि पीके में रणबीर कपूर ने गेस्ट अपिरयंस की थी।अभी हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म बॉम्बे वेलवेट रिलीज हुई है।बॉम्बे वेलवेट टिकट खिड़की पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन रणबीर ने अपने निभाये किरदार जॉनी बलराज के जरिये दर्शकों को प्रभावित किया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय