पीएम मोदी का इंटरव्यू लेना चाहते हैं अनुपम खेर

July 24, 2015 | 11:23 AM | 1 Views
anupam_Kher_wants_to_interview_pm_modi_niharonline

दिग्गज बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इंटरव्यू लेना चाहते हैं।उनका कहना है कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने टॉक शो द अनुपम खेर शो-कुछ भी हो सकता है-2 पर लाने में कामयाब होंगे।शो के पहले सीजन के दौरान ऐसी अटकलें थीं कि मोदी इसमें आ सकते हैं,लेकिन ऐसा नहीं हुआ।द अनुपम खेर शो-कुछ भी हो सकता है-2 के लॉन्च पर जब अनुपम से पूछा गया कि क्या इस बार नरेंद्र मोदी आएंगे? तो उन्होंने कहा, मैं उन्हें अपने शो में लाना चाहता था,वह मेरी इच्छा सूची में थे और अब भी हैं।उन्होंने कहा, मेरे ख्याल से हमारे मौजूदा प्रधानमंत्री सर्वाधिक प्रेरणादायक लोगों में से एक हैं। उनमें कमाल की खूबियां हैं।मैं उनका इंटरव्यू लेना चाहूंगा, लेकिन यह पूरी तरह से उनके शेड्यूल पर निर्भर करता है।इस शो के नए सीजन का प्रसारण अगस्त में कलर्स चैनल पर होगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय