फिल्म बाहुबली के पोस्टर ने तोड़ा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

July 23, 2015 | 04:57 PM | 3 Views
baahubali_poster_breaks_guinness_world_record_niharonline

एस एस राजामौली की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ ने 50,000 वर्ग फुट से अधिक का सबसे बड़ा पोस्टर बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।रेफरेंस बुक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट में इसका उल्लेख करते हुए लिखा है कि सबसे बड़े पोस्टर का साइज 4,793.65 वर्ग मीटर (51,598.21 वर्ग फुट) है और इसे 27 जून 2015 को भारत के कोच्चि में ग्लोबल यूनाइटेड मीडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (इंडिया) ने हासिल किया है।अपनी खुशी व्यक्त करते हुए राजामौली ने अपने ट्विटर पेज पर वेबसाइट के लिंक को शेयर किया और लिखा कि अब यह आधिकारिक रूप से मिल गया है।ग्लोबल यूनाइटेड मीडिया में मिस्टर प्रेम मेनन और उनकी टीम को बधाई।आपको बता दें कि फिल्म बाहुबली को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। रिलीज होने के बाद से फिल्म अभी तक लगातार शुरूआती रफतार के साथ फिल्म कमाई कर रही है। 10 जुलाई को रिलीज हुई बाहुबली ने अब तक 350 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय