अजय देवगन के साथ रोमांस करेंगी श्रुति हसन!

July 23, 2015 | 03:57 PM | 3 Views
shruti _haasan_and_ajay_devgan_niharonline

एक्ट्रेस श्रुति हसन अपन आने वाली फिल्म में अभिनेता अजय देवगन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। फिल्म बादशाहों के लिए श्रुति हसन का चयन किया गया है।पिछले दिनों खबरें चल रही थी की मिलन लुथरिया की इस फिल्म में कौन सी एक्ट्रेसेस होंगी और आखिरकार श्रुति हसन को फिल्म के लिए फाइनल किया गया।इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस का चयन अभी भी बाकी है।फिल्म की शूटिंग अगस्त के महीने में शुरू हो जाएगीं।मिलन लुथरिया ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर बताया की श्रुति हसन उनकी फिल्म में लीड एक्ट्रेस रहेंगी।अभी दूसरी एक्ट्रेस की तलाश जारी है।फिल्म अगले साल 25 मार्च 2016 को रिलीज होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय