फिल्म कौन कितने पानी में का ट्रेलर रिलीज

July 23, 2015 | 02:12 PM | 2 Views
kaun_kitne_paani_mein_trailer_released_niharonline

बदलापुर,हंटर और सुजॉय घोष की शॉर्ट फिल्म अहल्या में अपनी एक्टिंग से प्रभावित करने वाली एक्ट्रेस राधिका आप्टे की नई फिल्म कौन कितने पानी में का ट्रेलर रिलीज हो गया।नीला माधव पांडा निर्देशित इस फिल्म में पानी को विषय बनाया है। इस कॉमिकल सटायर में राधिका के अलावा कुणाल कपूर, सौरभ शुक्ला और गुलशन ग्रोवर अहम किरदारों में हैं।फिल्म पानी को लेकर बनाई गई है, जिसमें प्रेम कहानी को भी पिरोया गया है।यह कहानी एक ऎसे गांव की है जहां पानी नहीं है और जिस वजह से गांव के हालात खराब हैं।इतना ही नहीं, इसी वजह से गांव को वहां के लोग बेचना चाहते हैं, लेकिन कोई खरीदार ही नहीं मिलता। ट्रेलर में राधिका काफी अच्छी दिखाई दे रहीं है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय