रणबीर-कैटरीना को लेकर फिल्म बनाएंगे आदित्य चोपड़ा

July 23, 2015 | 01:00 PM | 2 Views
ranbir_kapoor_and_katrina_kaif_niharonline

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार आदित्य चोपड़ा रॉकस्टार रणबीर कपूर और बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ को लेकर एक फिल्म बना सकते हैं।रणबीर और कैटरीना इन दिनों अनुराग बासु की फिल्म जग्गा जासूस में काम कर रहे हैं।रणबीर-कैटरीना की जोड़ी इससे पहले राजनीति और अजब प्रेम की गजब कहानी में नजर आ चुकी है।चर्चा है कि यशराज की फिल्म में भी ये दोनों सितारे एक साथ नजर आ सकते हैं।वरुण धवन को भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल के लिए चुना गया है।बताया जा रहा है कि फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी। मेकर्स की इच्छा है कि रणबीर, कैटरीना और वरुण इन कैरेक्टर्स में फिट बैठेंगे लेकिन पहले इन सभी की उपलब्धता देखनी होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय