बहन के लिए भंसाली ने लिखी प्रेम कहानी

July 23, 2015 | 11:11 AM | 1 Views
sanjay_leela_bhansali_niharonline

फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने एडिटर से निर्देशक बनीं अपनी बहन बेला सहगल की अगली फिल्म के लिए एक प्रेम कहानी लिखी है।इस बारे में बेला सहगल ने बताया कि संजय ने ही इसकी कहानी लिखी है।यह एक रोमांटिक-कॉमेडी प्रेम कहानी है।हालांकि यह अलग तरह की प्रेम कहानी है,जो मेरी पहली फिल्म से अलग है।आपको बता दें कि बेला ने फिल्म ‘शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी’ से अपनी निर्देशकीय पारी की शुरूआत की थी।यह भी बोमन ईरानी और फराह खान अभिनीत 40 पार उम्र के एक जोड़े की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍म थी।भंसाली ने ही इस फिल्‍म की कहानी भी लिखी थी।इस फिल्म से कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान ने अपनी अभिनय पारी शुरूआत की थी, लेकिन यह फिल्म दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में नाकाम रही।बेला ने कहा कि अगली फिल्म में हम संभवत स्थापित अभिनेताओं को ले सकते हैं।इसके बारे में मैं अभी ज्यादा नहीं बता सकती।इस फिल्म पर काम अगले साल से शुरू होगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय