पढिए!क्या है रानी मुखर्जी की खूबसूरती का राज

July 22, 2015 | 04:52 PM | 3 Views
Rani_Mukherjee_niharonline

अपनी बेहतरीन कला से लाखों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपनी खूबसूरती का राज खोला है।फिल्म अय्या की इस एक्ट्रेस ने खुद यह राज बताया।एक अवार्ड फंक्शन के दौरान जब रानी मुखर्जी से उनकी सुंदरता का राज पूछा गया तो रानी ने बताया, मैं मछली और चावल खाती हूं और खूब सारा पानी पीती हूं, यही है मेरी सुंदरता का राज।दूसरे सवाल में रानी से जब ये पूछा गया कि उन्हें तैयार होने में कितना वक्त लगता है तो रानी ने बताया,1 घंटा, मैं 1 घंटे में तैयार हो जाती हूं, उसके बाद बोर लगने लगता है।रानी पिछली बार महिला प्रधान फिल्म मर्दानी में लीड रोल में नजर आई थीं इस फिल्म को काफी सराहना मिली थी। अब खबर है कि रानी मर्दानी पार्ट 2 भी करेंगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय