काजोल होंगी प्रसार भारती बोर्ड में शामिल!

June 19, 2015 | 12:53 PM | 3 Views
actor_kajol_may_lead_prasar_bharti_board_niharonline

सरकार बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल समेत कई दिग्गजों को प्रसार भारती का सदस्य बनाने पर विचार कर रही है।पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के मीडिया सलाहकार अशोक टंडन, पत्रकार मिनहाज मर्चेंट समेत सात लोगों के नामों को भी सूची में शामिल किया गया है।इसमें प्रसिद्ध गजल गायक अनूप जलोटा का नाम भी शामिल है।प्रसार भारती अधिनियम के अनुसार, उसे छह अंशकालिक सदस्य रखने हैं लेकिन अभी सिर्फ चार ही रिक्तियां हैं।ऐसे में सदस्यों के समायोजन को लेकर पेंच फंस सकता है।इन नामों को अब उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के नेतृत्व वाली कमेटी, सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव और भारतीय प्रेस परिषद को भेजना होगा।सूत्रों के अनुसार, इन नामों को गृह मंत्रालय द्वारा सुरक्षा संबंधी मंजूरी देने के बाद आगे बढ़ा दिया गया है।नियम के अनुसार, सार्वजनिक जीवन में खास प्रभाव रखने वाले व्यक्ति को ही अंशकालिक सदस्य बनाया जा सकता है।कुछ सदस्यों ने तो सरकार बदलने के बाद इस्तीफा दिया था।अब इन रिक्त पदों को भरने की कवायद शुरू हो चुकी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय