बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश को आप अमेरिकन टीवी सीरीज में देख सकते हैं वो भी न्यूड। जी हां, सूत्रों के मुताबिक नील को अमेरिकन गेम ऑफ थ्रोन्स में काम करने ऑफर मिला है। इसी बीच ख़बर ये भी आई की हो सकता है कि नील इस सीरीज में न्यूड भी नजर आ सकते हैं।
आपको नील दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो ‘ में भी अहम किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में नील के कई फाइटिंग और स्टंट सीन हैं जिसे फेमस फिल्म एक्शन डायरेक्टर ग्रेग ने डायरेक्ट किया है। ग्रेग फिलहाल स्टंट डायरेक्टर के रूप में गेम ऑफ थ्रोन्स के लिए काम कर रहे हैं।
नील ने बताया फिल्म के क्लाइमेक्स शूटिंग के दौरान मेरी कड़ी मेहनत की वजह से मुझे इस सीरीज का ऑफर मिला है। नील से जब पूछा गया कि गेम ऑफ थ्रोन्स में कई न्यूडिटी और सेक्स सीन दिखाई देते हैं तो क्या आपके उसके लिए तैयार हैं?जबाव में नील ने कहा कि हां मैं इसके लिए तैयार हूं, मैंन फिल्म जेल के लिए भी न्यूड सीन दिया था।इसलिए अगर ऐसी डिमांड आती भी है तो मुझे कोई पेरशानी नहीं है इसके लिए मैं तैयार हूं।