शाहिद की मां सुप्रिया पाठक उनकी पत्नी मीरा को अपनी बहू नहीं मानती हैं। शाहिद और मीरा की शादी को चार महीने बीत चुके हैं। मीरा अब अपने ससुराल वालों के साथ एडजस्ट हो गई।तभी तो मीरा की सास सुप्रिया पाठक ने कहा कि वो मीरा को अपनी बहू नहीं बल्कि बेटी मानती है।
दिल्ली पहुंची सुप्रिया ने कहा कि मीरा बहुत हीं प्यारी बच्ची है और मुझे सास बहू का कांसेप्ट समझ नहीं आता है इसलिए मैं उसे बेटी तरह हीं मानती हूं।मैं आॅफ स्क्रीन सास का रोल को इंज्वाय कर रही हूं।
दरअसल अपने आने वाले शो के प्रमोशन के लिए सुप्रिया पाठक दिल्ली पहुंची थी।इसी दौरान सुप्रिया ने कहा कि मीरा एक बहुत हीं अच्छी लड़की है और मुझे उसके साथ अच्छा लगता है।
आपको बता दें शाहिद कपूर,सुप्रिया के सगे बेटे नहीं है बल्कि वो सुप्रिया के पति पंकज कपूर और नीलिमा के बेटे हैं।