फैंस से नाराज हुए सलमान,सोशल साइट्स छोड़ने की दी धमकी

June 10, 2015 | 12:56 PM | 1 Views
actor_salman_khan_angry_on_fans_niharonline

सुपरस्टार सलमान खान अपने फैन्स से नाराज हो गए हैं।इस नाराजगी की वजह से सलमान अपने फैंस पर जमकर भड़के।उनके निशाने पर खासकर वे फैन्स रहे, जो फेक अकाउंट बनाकर बॉलीवुड स्टार्स को एक-दूसरे से नीचा दिखाते हैं।सलमान ने फैन्स से सीधा सवाल किया कि कितने लोगों के फेक अकाउंट हैं और क्यों?उन्होंने ट्वीट किया है कि I vil not b on this social net work any more. Bus khallas, khatam, wanna follow me n want me to b here to Pyar mohobbat se raho. Or I am out.उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग फेक अकाउंट बनाकर उनके समर्थक होने का दावा करते हैं और दूसरे एक्टर को नीचा दिखाते हैं, वे उनके फैन नहीं हैं।सलमान यहीं नहीं रुके, उन्होंने फैन्स को यह चेतावानी भी दे डाली कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो वे सोशल नेटवर्किंग साइट्स छोड़ देंगे।सल्लू को ये बिल्कुल पसंद नहीं है कि कोई भी उनके नाम पर फेक अकाउंट बनाए और दूसरे स्टार्स को नीचा दिखाए।इसी बात से सलमान भड़क गए और अपने फैंस पर गुस्सा हा गए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय