बिना मेकअप नजर आएंगी ऐश्वर्या!

June 10, 2015 | 11:35 AM | 1 Views
aishwarya_rai_bachchan_without_make_up_niharonline

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पाकिस्तान की जेल में दम तोड़ने वाले भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर बनने वाली फिल्म में उनकी बहन दलबीर कौर सिंह की भूमिका निभाएंगी। कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या इस फिल्म में बना मेकअप रहेंगी।फिल्म के निर्माता जीशान कादरी ने बताया कि उनके लुक को लेकर फिलहाल फैसला नहीं लिया गया है। हम किरदार की जरूरत के मुताबिक इसे तय करेंगे। रिसर्च डिपार्टमेंट इस पर बैठकर फैसला लेगा लेकिन हां यह एक सच्ची कहानी है, इसलिए यह एक बिना मेकअप वाला लुक होगा।ऐश्वर्य फिल्म के लिए लुक टेस्ट जुलाई में देंगी। उमंग कुमार निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में पंजाब में शुरू होगी। जीशान ने कहा कि हम फिल्म के कलाकारों से बहुत खुश हैं। भूमिका के साथ ऐश्वर्य से बेहतर न्याय कौन कर सकता है?आपको बता दें कि ये ऐश्वर्या की पहली फिल्म नहीं होगी जिसमें वो बिना मेकअप के नजर आएंगी। इससे पहले भी ऐश्वर्या कई फिल्मों में बिना मेकअप के ही अभिनय किया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय