जंक फूड का प्रचार करूंगी जिसे दिक्कत वो नहीं खाएःप्रियंका

July 03, 2015 | 03:29 PM | 1 Views
priyanka_chopra_said_actors_not_responsible_for_product_quality_niharonline

देशभर में मैगी की टेस्टिंग होने के बाद जैसे ही इसकी बिक्री पर बैन लगा तो उस दरमियान खूब हल्ला हुआ क्योंकि बॉलीवुड सेलीब्रिटी इन प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करते हैं।इसलिए वो भी जिम्मेदार ठहराए गए।मैगी विवाद के बाद अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था जिसके बाद इन स्टार्स को सफाई तक देनी पड़ी थी।लेकिन अब बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने जंक फूड प्रोडक्ट पर बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि वह जंक फूड का प्रचार करेंगी जिसे दिक्‍कत हो वह खाना बंद कर दे।जी हां, भोपाल में यूनिसेफ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची प्रियंका ने कहा कि जब हम किसी प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए कॉन्ट्रेक्ट्स साइन करते हैं तो उस पर यह जिक्र होता है कि वह प्रॉडक्ट पूरी तरह सुरक्षित है, मेरे घर में लैब नहीं है।जो विज्ञापन करने से पहले हर प्रॉडक्ट की टेस्टिंग करवाऊं।कंपनी जो जानकारी हमें देती है, हम उस पर विश्वास करते हैं।प्रियंका ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर हमें यह पता चल जाए कि प्रोडक्ट खराब है तो हम विज्ञापन बंद कर देते हैं।लेकिन अगर प्रोडक्ट बिक रहा है तो हम बेचते रहेंगें।किसी को दिक्कत है, तो खाना या खरीदना बंद कर दे।प्रियंका इन दिनों भोपाल में फिल्‍म गंगाजल-2 की शूटिंग कर रही हैं।देशी गर्ल ने खुल्लम खुल्ला जंक फूड के एड करने का एलान कर दिया।इससे लोगों को फायदा हो या नुकसान इससे उन्हे मतलब नहीं है वो तो अपनी इस तरह के एड से कमाई जरूर करेंगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय