कुछ ही समय पहले श्रद्धा कपूर ने पैरेंट्स के घर के पास अपना नया घर खरीदा है।वे इसे पिता शक्ति कपूर द्वारा किया निवेश बताती हैं।नया घर लेने की जरूरत क्यों पड़ी, पूछने पर श्रद्धा बताती हैं कि मैं पैरेंट्स के साथ रहकर बहुत खुश हूं।मुझे यहां पूरा स्पेस मिला है लेकिन मेरी वजह से उनकी रूटीन लाइफ डिस्टर्ब होती है।मेरे काम के समय, स्टाइलिस्ट और डिजाइनर के साथ होने वाली मीटिंग्स के चलते पूरा घर डिस्टर्ब रहता है।दूसरी वजह यह है कि मेरा सामान बढ़ रहा है जिसे रखने में दिक्कत हो रही है।खासकर मेरे जूते बहुत जगह घेरते हैं।मेरे पास फ्लैट, हील्स, बूट्स, मोजड़ी, कोल्हापुरी चप्पल सब हैं।इनकी संख्या के साथ मेरी मां का गुस्सा भी बढ़ रहा है इसलिए मैंने नया घर लिया।नए घर में जूतों के लिए स्पेशल जगह होगी।