फिल्म अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी दौसा में गुरुवार रात हुए एक सड़क हादसे में घायल हो गईं।वे मेहंदीपुर बालाजी से दर्शन करने के बाद जयपुर आ रही थीं कि इसी दौरान उनकी कार की मिडवे दौसा के नजदीक अल्टो कार से आमने-सामने की भिडंत हो गई।इस हादसे में हेमा को पैर और हाथ में चोटें आई है।वहीं दूसरी कार में सवार एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और उसके परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में दो महिलाएं और एक बच्चा सहित 4 शामिल हैं।दर्दनाक हादसे के बाद हेमा मालिनी को सांसद और अभिनेत्री होने के कारण उन्हें तत्काल ही एक निजी वाहन से इलाज के लिए जयपुर के फोर्टिज अस्पताल लाया गया लेकिन हादसे का शिकार हुए उस परिवार को दौसा के जिला अस्पताल में बिना सुविधा के वही छोड़ दिया।जहां बहुत देर तक दवाईयों के आभाव में घायल दर्द से कराहते रहें।