सड़क हादसे में जख्मी हुई हेमा,एक बच्ची की मौत

July 03, 2015 | 10:37 AM | 1 Views
hema_malini_accident_child_died_driver_arrested_niharonline

फिल्म अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी दौसा में गुरुवार रात हुए एक सड़क हादसे में घायल हो गईं।वे मेहंदीपुर बालाजी से दर्शन करने के बाद जयपुर आ रही थीं कि इसी दौरान उनकी कार की मिडवे दौसा के नजदीक अल्टो कार से आमने-सामने की भिडंत  हो गई।इस हादसे में हेमा को पैर और हाथ में चोटें आई है।वहीं दूसरी कार में सवार एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और उसके परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में दो महिलाएं और एक बच्चा सहित 4 शामिल हैं।दर्दनाक हादसे के बाद हेमा मालिनी को सांसद और अभिनेत्री होने के कारण उन्हें तत्काल ही एक निजी वाहन से इलाज के लिए जयपुर के फोर्टिज अस्पताल लाया गया लेकिन हादसे का शिकार हुए उस परिवार को दौसा के जिला अस्पताल में बिना सुविधा के वही छोड़ दिया।जहां बहुत देर तक दवाईयों के आभाव में घायल दर्द से कराहते रहें।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय