अजनबी लोगों के बीच असहज महसूस करती हूंःश्रद्धा कपूर

June 13, 2015 | 04:02 PM | 2 Views
actress_Shraddha_Kapoor_says_i_am_still_shy_by_heart_niharonline

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने यूं तो कई फिल्में की हैं लेकिन उनको पहचान, फिल्म आशिकी 2 से ही मिली।भले ही आज श्रद्धा का नाम बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में शामिल हो लेकिन बावजूद इसके भी उन्होंने अपने स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं किया हैं। आज भी जब वो अजनबी लोगों के बीच होती हैं, तो काफी असहज महसूस करती हैं।श्रद्धा ने बताया, असल जिंदगी में मैं शर्मीले स्वभाव की हूं, मैं बहुत ज्यादा सामाजिक नहीं हूं।अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ ही मैं खुल कर बात कर पाती हूं।श्रद्धा ने कहा,हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद मैं कुछ मुखर जरूर हुई हूं, लेकिन दिल से आज भी शर्मीली हूं।कई बार मुझे लगता है कि मुझे खुद को बदलना चाहिए।खुद को अच्छी तरह पेश करना चाहिए।लोग मुझे अक्सर ऐसा कहते हैं, क्योंकि मैं एक कलाकार हूं लेकिन अगर मेरे पास कुछ कहने के लिए नहीं है तो मैं कह ही नहीं सकती।खुद को बदलने के लिए मुझे कुछ समय चाहिए।बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म एबीसीडी 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं।एबीसीडी 2 एक डांस बेस्ड फिल्म हैं। फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा वरुण धवन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा द्वारा किया गया हैं और फिल्म 19 जून को रिलीज हो रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय