फिल्म मिस टनकपुर के निर्देशक को सबक सिखाने पर 51 भैंस का इनाम

June 13, 2015 | 02:58 PM | 1 Views
khaps_dictate_on_the_director_vinod_kapri_of_miss_tanakpur_hazir_ho_niharonline

विनोद कापड़ी की फिल्म मिस टनकपुर हाजिर हो रिलीज होने से पहले ही विवाद में फंस गई है।फिल्म में खाप पंचायतों का मजाक बनाने और अपमान करने का आरोप लगाते हुए अहलावत खाप ने बॉलीवुड फिल्म ‘मिस टनकपुर हाजिर हो’ के निर्देशक और कहानीकार विनोद कापड़ी को ‘सबक’ सिखाने वाले को उसे 51 भैंसें इनाम में देने की घोषणा की है।खाप ने केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड से फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है।चेतावनी दी है कि ऐसा न होने पर सिनेमाघरों में आग लगा दी जाएगी।फिल्म में खाप पंचायतों का उपहास उड़ाने की शिकायतों पर भैसी गांव में अहलावत खाप की पंचायत हुई।जहां कहा गया कि विनोद कापड़ी की फिल्म मिस टनकपुर हाजिर हो में एक किरदार के भैंस के साथ दुष्कर्म पर उससे शादी करने के फरमान से खाप पंचायतों का अपमान हुआ है।सोशल साइट्स में फिल्म के वीडियो क्लिप आने से खाप में आक्रोश है।अहलावत खाप के मुखिया गजेंद्र सिंह और भाकियू नेता ने फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी को ‘सबक’ सिखाने वाले को गांव भैसी की ओर से 51 भैंसें इनाम देने की घोषणा की।खाप ने चेतावनी दी है कि केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड से फिल्म पर रोक नहीं लगाई तो मुजफ्फरनगर में फिल्म चलाने वाले सिनेमाघरों में आग लगा दी जाएगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय