एक्ट्रेस और मॉडल निगार खान ने की शादी

July 25, 2015 | 02:25 PM | 3 Views
nigar_khan_got_married_niharonline

टीवी एक्ट्रेस और मॉडल निगार खान ने शादी कर ली हैं।उनकी बहन और एक्ट्रेस-मॉडल गौहर खान ने इस शादी की फोटो शेयर की है। 23 जुलाई को निगार खान ने अपने बॉयफ्रेंड खय्याम शेख से दुबई में शादी कर ली।सूत्रों के मुताबिक निगार के पति पाकिस्तान के कारोबारी हैं,जो अबू धाबी में रहते हैं।वहीं शादी की खबर के बाद प्रशंसकों की ओर से बधाईयां मिल रही है। निगार ने शादी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद किया है।आपको बता दें कि निगार ने कई फिल्मों के साथ बिग बॉस जैसे शो में काम कर चुकीं हैं। निगार ने ट्वीट कर कहा कि आप सभी का हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय