बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) मुंबई में नया फ्लैट खरीदा है। उन्होंने 5 बेडरूम, हॉल और किचन वाले इस फ्लैट की कीमत 21 करोड़ रुपए चुकाई है।जिस बिल्डिंग (सिग्निया आइलेस) में ऐश का नया फ्लैट है, वह 5500 वर्ग फीट में फैला हुआ है।यह बिल्डिंग सनटेक रियल्टी कॉम्प्लेक्स का हिस्सा है, जिसमें इसके अलावा दो बिल्डिंग्स (सिग्नेचर आइलैंड और सिग्निया पर्ल) और शामिल हैं।बता दें कि कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग सिग्नेचर आइलैंड में एक्ट्रेस सोनम कपूर का डुप्लेक्स भी है जिसका साइज 7000 वर्ग फीट है।गौरतलब है कि बीकेसी को मुंबई का बिजनेस हब माना जाता है।