क्रिस प्रेट और ब्रायस डल्लास होवर्ड जुरासिक वर्ल्ड के सीक्वल में भी होंगे और यह साल 2018 में रिलीज होगा।यूनिवर्सल स्टूडियो ने घोषणा कि है कि फिल्म का सीक्वल साल 2018 में 22 जून को रिलीज किया जाएगा।फिल्म की चैथे भाग को डायरेक्ट करने वाले कॉलिन ट्रेवोरो ही फिल्म का अगला सीक्वल भी बनाएंगे, इसकी संभावना बहुत ही कम है।इस साल जून में जुरासिक वर्ल्ड रिलीज हुई थी।यह फिल्मों के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई हैं।इससे पहले अवतार और टाइटैनिक ही इतनी कमाई करने में कामयाब हो पाई थीं।जुरासिक वर्ल्ड के अगले सीक्वल के एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर स्टीवन स्पिलबर्ग ही होंगे।फ्रेंक मार्शल फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।