फीवर के बावजूद ऐश्वर्या ने की शूटिंग

July 24, 2015 | 04:04 PM | 1 Views
aishwarya_rai_continued_shooting_even_in_illness_niharonline

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने तबीयत खराब होने के बावजूद आगामी फिल्म जज्बा की शूटिंग की।पिछले सप्ताह 41 वर्षीय पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या को वायरल फीवर हो गया था लेकिन उन्होंने अपनी आगामी फिल्म जज्बा की शूटिंग जारी रखी।मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या बीमार होने के बावजूद अपनी बेटी अराध्या का खयाल रख रही हैं और उन्होंने शूटिंग करना भी नहीं छोड़ा है।वह प्रो कबड्डी लीग में पति अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स का भी समर्थन कर रही हैं।प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र ने बताया कि वायरल फीवर के बावजूद ऐश्वर्या शूटिंग कर रही हैं।काम के प्रति उनका समर्पण आश्चर्यजनक है।यहां तक कि वह छुट्टी या ब्रेक भी नहीं लेतीं ताकि फिल्म को कोई नुकसान ना हो।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय