ऐसा है फैंटम का पहला लुक

July 24, 2015 | 02:24 PM | 1 Views
phantom_first_look_release_niharonline

बजरंगी भाईजान की सफलता के बाद निर्देशक कबीर खान ने आने वाली फिल्म फैंटम का पोस्टर जारी किया है।फिल्म में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में दिखेंगे।फिल्म के पोस्टर में सैफ और कैटरीना बिल्कुल नए लुक में नजर आ रहे हैं।25 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा।फैंटम 26/11 के मुंबई हमलों के बाद के घटनाक्रम और वैश्विक आतंकवाद के बारे में है। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।फिल्म की पटकथा मशहूर लेखक हुसैन जैदी के साथ मिलकर लिखी गई है और उनकी किताब मुम्बई अवेंजर्स पर आधारित है।यह फिल्म 28 अगस्त 2015 को रिलीज होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय