दुनिया की सबसे बड़ी तीसरी फिल्म बनी जुरासिक वर्ल्ड

July 24, 2015 | 12:49 PM | 1 Views
jurassic_world_niharonline

क्रिस प्रैट, ब्राइस डालास हॉवर्ड और इरफान खान स्टारर फिल्म जुरासिक वर्ल्ड दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गयी है।फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1.52 अरब डॉलर से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है जेम्स कैमरन की अवतार जिसने 2.79 अरब डॉलर कमाए है।दूसरी पॉजिशन पर है टाइटैनिक जिसका कलेक्शन 2.18 अरब डॉलर रहा है।वेबसाइट वेरायटी डॉट कॉम के अनुसार, जुरासिक वर्ल्ड ने सुपरहीरो वाली फिल्म द एवेंजर्स को पछाड़ते हुए इतिहास की तीसरी बड़ी फिल्म की पॉजिशन हासिल की है।डायरेक्टर कॉलिन ट्रेवोरो की जुरासिक वर्ल्ड हॉलीवुड फिल्म सीरीज जुरासिक वर्ल्ड की चैथी फिल्म है।फिल्म की भारी सफलता और रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद ऐसी खबर है कि इस फिल्म के सीक्वल का निर्माण किया जा रहा है जो कि जुरासिक पार्क फिल्म सीरीज का पांचवा संस्करण होगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय