हाउसफुल-3 में काम करेंगी लीजा हेडेन

July 15, 2015 | 04:53 PM | 3 Views
lisa_haydon_niharonline

बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा हेडन सुपरहिट फिल्म हाउसफुल के तीसरे सीक्वल में काम कर सकती है।क्वीन जैसी सुपरहिट फिल्म में काम कर चुकी लीजा हेडेन अब हाउसफुल-3 में काम कर सकती हैं। क्वीन में लीजा के छोटे लेकिन प्रभावशाली किरदार को काफी पसंद किया गया था।हाउसफुल के पहले दो भागों को साजिद खान ने निर्देशित किया था लेकिन इस बार हाउसफुल-3 को साजिद-फरहाद की जोड़ी निर्देशित करेगी जिसने पहले रोहित शेट्टी की कई फिल्में लिखी हैं।यह जोड़ी इसके पहले अक्षय कुमार की फिल्म ईट्स एंटरटेनमेंट निर्देशित कर चुकी है।साजिद ने कहा लीजा से बातचीत का सिलसिला जारी है लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।हाउसफुल 3 में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ इस बार अभिषेक बच्चन भी दिखाई देंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय