फवाद खान और करीना कपूर साथ करेंगे काम!

July 15, 2015 | 04:01 PM | 1 Views
fawad_khan_and_kareena_kapoor_niharonline

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को लेकर इंडस्ट्री में यह चर्चा है कि दोनों स्टार्स एक साथ काम करते नजर आ सकते हैं।खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस करीना कपूर खान और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान एक साथ काम कर सकते हैं।पिछले दिनों दोनों की मुलाकात मुंबई के महबूब स्टूडियो में हुई थी और अटकलें लगाई जा रही हैं कि‍ ये दोनों एक्टर्स एक साथ किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं।हालांकि इन दोनांे स्टार्स एक साथ तब देखा गया जब करीना अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान के प्रमोशन में व्यस्त थी और फवाद खान एक ब्रांड के लॉन्च के लिए आए हुए थे। इनदिनों जहां करीना कपूर बजरंगी भाईजान के प्रमोशन में व्यस्त हैं वहीं फवाद अपनी अगली फिल्म कपूर एंड संस की शूटिंग कर रहे हैं।अगर करीना और फवाद ऑन स्क्रीन साथ नजर आते हैं तो बॉलीवुड की यह नई जोड़ी ऑनस्क्रीन पर वाकई जबरदस्त दिखेगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय