बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने नया घर खरीदा है।खबर है कि जल्दी ही वे अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के साथ इस घर की इंटीरियर डिजाइनिंग में लग जाएंगे।सूत्रों के अनुसार, फिलहाल मुंबई के मलाड़ इलाके में स्थित 2 बीएचके अपार्टमेंट में रह रहे सुशांत ने मुंबई के पाली हिल इलाके में एक पेंटहाउस खरीद लिया है।इसके लिए उन्होंने 20 करोड़ रुपए कीमत चुकाई है।वे और अंकिता साल के अंत तक इस फ्लैट में शिफ्ट हो जाएंगे।रिपोर्ट्स की मानें तो इस फ्लैट में एक सेपरेट होम थिएटर रूम बनाया जाएगा।इसके अलावा एक रूम सुशांत की पर्सनल लाइब्रेरी के लिए बुक रखा जाएगा, ताकि वे यहां आराम से पढ़ सकें।याद दिला दें कि सुशांत जब दिल्ली से मुंबई आए थे तब वे एक रूम और किचन वाले घर अपने 6 रूममेट्स के साथ रहते थे।साल 2008 में टीवी पर उन्हें पहला ब्रेक बालाजी टेलीफिल्म्स के शो किस देश में है मेरा दिल मिला।हालांकि, उनके करियर को असली उड़ान मिली 2009 से 2011 के बीच प्रसारित हुए शो पवित्र रिश्ता से।पवित्र रिश्ता हीं वह शो था, जहां उनकी मुलाकात अंकिता लोखंडे से हुई और रील लाइफ के ये पति-पत्नी रियल लाइफ में प्यार के बंधन में बंध गए। तब से दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।खबरों की मानें तो वे फरवरी 2016 में शादी कर लेंगे।