बढ़ती उम्र से लगता था डरःसलमा हयाक

July 14, 2015 | 03:07 PM | 2 Views
salma_hayek_niharonline

हॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सलमा हयाक का कहना है कि उन्हें बढती उम्र का डर सताता था और 50 की होने के ख्याल से ही वह सिहर उठती थीं।उन्‍होंने कहा कि मुझे ही नहीं कई महिलाओं को बढ़ती उम्र का डर सताता है।डेली मिरर की खबर के मुताबिक जल्दी ही 49 वर्ष की होने वाली एवरली की अभिनेत्री सलमा ने कहा कि किसी ने उनसे कहा था कि 35 साल की उम्र के बाद उनका करियर आगे नहीं बढेगा।उन्होंने कहा कि कई पीढियों तक महिलाओं को बढती उम्र का डर सताता था लेकिन उन्हें लगता है कि 50 की उम्र में भी महिलाएं सक्रिय रह सकती हैं।सलमा ने कहा कि पहले मैं यह सोचने का प्रयास करती थी कि अपने जीवन के इस पड़ाव में मैं कैसी दिखूंगी और मेरी जिंदगी कैसी होगी।मैं कांप उठती थी।मैं अपने आप को बूढा देखती थी लेकिन इसके बावजूद मैं सोचती हूं कि मैं अब भी ठीक दिखती हूं और मैं इसे लेकर सहज हूं।उनका मानना है कि वह अभी खूबसूरत रह सकती हैं भले ही उनकी उम्र 50 होने वाली हो।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय