नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस के लिए अच्छी खबर है।वैसे तो उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान जल्द ईद पर रिलीज होने वाली है, मगर उनकी फिल्म मांझी द माउंटेन मैन का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। नवाजुद्दीन ने कहा कि यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है। नवाजउद्दीन सिद्दीकी दशरथ मांझी और राधिका आप्टे ने उनकी पत्नी फगुनी देवी का किरदार निभाया है।ट्रेलर में दिखाया गया है किस तरह दशरथ मांझी की पत्नी की मौत हो जाती है और उसके बाद मांझी पहाड़ को तोड़कर उसमें से रास्ता बनाने का निर्णय करता है।फिल्म का ट्रेलर काफी भावुक और आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देने वाला है।आपको बता दें कि दशरथ मांझी आमिर खान के शो सत्यमेव जयते से सुर्खियों में आए थे।फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में है।केतन मेहता ने इस फिल्म को निर्देशित किया है।इस फिल्म की 85 फीसदी शूटिंग गेहलौर और आस पास के क्षेत्रों में हुई है।शेष हिस्सा बनारस और दिल्ली में फिल्माया गया है।जो 21 अगस्त 2015 को रिलीज होगी।