‘फैंटम’ को सेंसर बोर्ड ने दिया यू-ए प्रमाणपत्र

July 14, 2015 | 11:17 AM | 2 Views
katrina_kaif_saif_ali_khan_in_phantom_niharonline

कबीर खान निर्देशित और सैफ अली खान तथा कटरीना कैफ अभिनीत आतंकवाद पर आधारित फिल्म ‘फैंटम’ को सेंसर बोर्ड ने यू-ए प्रमाणपत्र दिया है।साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाडस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म में 26/ 11 मुंबई हमलों के बाद की स्थिति और वैश्विक आतंकवाद को दिखाया गया है।नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया है कि फैंटम फिल्म को यू.ए प्रमाणपत्र मिला है। लेखक हुसैन जैदी के उपन्यास मुंबई एवेंजर्स पर आधारित फिल्म फैंटम 28 अगस्त को रिलीज होनी है।कटरीना दूसरी बार सैफ और कबीर के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने 2008 में सैफ के साथ ‘रेस’ फिल्म की थी और कबीर के साथ 2009 में ‘न्यूयॉर्क’ में काम किया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय