शमिता को ‘सुपर हॉट‘ लगते हैं सलमान

October 21, 2015 | 04:53 PM | 2 Views
shamita-shetty-salman-khan-niharonline

बॉलीवुड एक्टर सलमान 50 साल के होने जा रहे हैं। इस उम्र में भी सलमान एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को ‘सुपर हॉट‘ लगते हैं। बॉलीवुड के दबंग खान दिसंबर में 50 के हो जाएंगे। टेलीविजन चैनल ‘लाइफ ओके‘ के शो ‘प्रेम की दीवाली‘ में शमिता को नृत्य के जरिए अभिनेता की आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो‘ के लिए प्रचार करते देखा जाएगा।

शमिता ने कहा कि मैं दीप प्रज्वलित करने के साथ शो की शुरुआत कर रही हूं। इसमें सलमान के साथ मेरी बताचीत के कुछ दृश्य भी हैं। फिल्मों से काफी समय से दूर रहीं शमिता का कहना है कि वह बॉलीवुड को बहुत याद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दर्शक जल्द ही उन्हें बड़े पर्दे पर देखेंगे।

शमिता ने दीवाली के त्योहार को काफी सुखद बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा त्योहार है, जिसे पूरा परिवार साथ मिलकर मनाता है। मैं पारंपरिक तौर पर दीवाली मनाऊंगी।

इस बीच, अटकलें थीं कि शमिता अपनी बहन शिल्पा शेट्टी के प्रोडक्शन के साथ बॉलीवुड में वापसी करेंगी।शमिता ने इसका खंडन करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि उनका कोई प्रोडक्शन हाउस है। वह अभी अन्य चीजों पर ध्यान दे रही हैं, प्रोडक्शन पर नहीं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय