रेखा अब जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर दबंग खान सलमान के साथ नजर आने वाली हैं।वह फिल्म सुल्तान में सलमान की मां की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में सल्लू एक बिलकुल अलग अवतार में नजर आने वाले हैं।हाल ही में फिल्म में उनकी मां के किरदार के लिए रेखा से संपर्क किया गया है। ऐसे में अब अगर उनके साथ निर्माताओं की बात बन जाती है तो 30 साल बाद वह सल्लू मियां के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।पिछली बार फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में दोनों साथ नजर आए थे।सलमान और रेखा के बीच आपस में बहुत अच्छा तालमेल है।दोनों के बीच यह बॉन्डिंग पिछले साल रिएलिटी शो बिग बॉस के आठवें सीजन में नजर आई थी।अब सलमान की मां बनकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं। हालांकि इस खबर की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।