ऐश्वर्या ने रेखा को ‘मां‘ कह कर पुकारा

January 12, 2016 | 11:22 AM | 4 Views
aishwarya-called-rekha-maa-in-stardust-award-niharonline

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने रेखा के लिए कुछ ऐसा कह दिया है कि आप यकीन नहीं करेंगे।दरअसल ऐश्वर्या राय ने स्टारडस्ट अवॉर्ड्स के मौके पर ऐश्वर्या राय ने स्टेज पर ऑडियंस के सामने रेखा को मां कहा, जिससे सभी चौंक गए। इस कार्यक्रम में जब ऐश्वर्या को उनकी कमबैक फिल्म ‘जज्बा‘ के लिए पावर पैक परफॉर्मर के अवॉर्ड से नवाजा गया तो स्टेज पर उन्हें यह अवॉर्ड देने एक्ट्रेस रेखा को बुलाया गया। रेखा के हाथों यह अवॉर्ड पाकर ऐश्वर्या बेहद खुश हुईं और उन्होंने इस अवॉर्ड को जीतने के बाद कहा, मां से इस अवॉर्ड को पाना सम्मान की बात है।

ऐश्वर्या की इस बात पर रेखा ने जवाब देते हुए कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि मैं कई सालों तक आपको ऐसे ही अवॉर्ड देती रहूं। अवॉर्ड समारोह में मौजूद दिग्गजों और दर्शकों को इस बात ने तो चौंकाया ही साथ ही साथ हाल ही में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में भी रेखा और जया गले मिलकर सभी को चौंका दिया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय