आखिर क्यों ऐश्वर्या को पसंद नहीं ‘आकर्षक‘ कहलाना?

October 07, 2015 | 02:17 PM | 4 Views
aishwarya_does_not_like_to_be_called_attractive_niharonline

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को आकर्षक कहलाना पसंद नहीं है। वो चाहती हैं कि लोग उन्हें उनके काम के बलबूते जाने। ऐश्वर्या ने कहा कि उन्हें अपने काम के लिए पहचाना जाना अधिक पसंद है। उन्होंने कहा कि लोगों का लगता है कि मैं आकर्षक किरदारों के लिए ही उपयुक्त हूं पर ऐसा नहीं है।

ऐश्वर्या ने बताया कि जब मैंने फिल्म ‘इरुवर‘ से अपने करियर की शुरुआत की थी तो मुझे सच में लगता था कि मैं बतौर अभिनेत्री अपना करियर बना रही हूं। आपको बता दें कि ऐश्वर्या पांच साल बाद संजय गुप्‍ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जज्बा‘ से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं।
इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही संजय गुप्ता की फिल्म में ऐश्वर्या एक ऐसी महिला की भूमिका निभा रही है जो पेशे से एक वकील है और एक बच्ची की मां भी। इस फिल्म के बारे में पूछे जाने पर ऐश्वर्या ने कहा कि मैं एक प्रतिबद्ध मां और अभिनेत्री हूं, जब मुझे लगा कि मैं दोनों भूमिकाएं संतुलित रुप से निभा पाउंगी तभी मैंने ‘जज्बा‘ में काम करने का निर्णय लिया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय