‘बाजीराव मस्तानी‘ को छोड़ने का अफसोस नहींःऐश्वर्या राय

October 05, 2015 | 11:50 AM | 9 Views
aishwarya_rai_film_bajirao_mastani_niharonline

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी‘ को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। ऐश्वर्या ने कहा कि उन्हें इस फिल्म को छोड़ने का कोई अफसोस नहीं है।आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली साल 1999 में आई अपनी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम‘ की सुपरसक्सेस के बाद अपने ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी‘ में सलमान और ऐश्वर्या को लीड रोल में लेना चाहते थे। सब कुछ फाइनल हो चुका था लेकिन इसी बीच सलमान-ऐश्वर्या एक दूसरे से रियल लाइफ में अलग हो गए। ब्रेकअप की वजह से ये फिल्म बीच में ही अटक गई और अब जब 15 साल बाद ये फिल्म रिलीज होने जा रही है तो इसमें सलमान और ऐश्वर्या की जगह रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने ले ली हैं।इस बारे में ऐश्वर्या का कहना है कि आप सब को पता है कि बाजीराव मस्तानी की शुरुआत से ही संजय अपने फेवरेट एक्टर्स को लेना चाहते थे। अगर ऐसा होता तो उनकी मर्जी के मुताबिक मैं मस्तानी बनती, लेकिन ये तभी होता जब उनका फेवरेट हीरो (सलमान की तरफ इशारा करते हुए) बाजीराव बनता लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय