नई दिल्ली के होटल ताज में आयोजित अमेज़न इंडिया कुटूर वीक 2015 का पांचवा दिन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और कंगना रनोट के नाम रहा। दोनों एक्ट्रेस ने एलिगेंट अंदाज में रैम्प वॉक कर दर्शकों की वाहवाही लूटी।जल्द ही फिल्म जज्बा से कमबैक करने जा रही एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन्स रैम्प पर उतारे।उन्होंने रूबी रेड और गोल्डन लहंगा कैरी किया।अपने लुक को ऐश ने सिंपल मेकअप और सॉफ्ट कर्लस से कम्पलीट किया।इस दौरान ऐश्वर्या काफी खूबसूरत लग रही थीं।AICW 2015 के आखिरी दिन एक्ट्रेस कंगना रनोट ने डिजाइनर मानव गंगवानी के लिए रैम्प वॉक किया।इस मौके पर कंगना हेवी एम्ब्राइडेड बेरी कलर के गाउन में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।बता दें कंगना की इस ड्रेस का वजन 30 किलो बताया जा रहा है।