अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय के बाद फिल्म जज्बा से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। फिल्म में काम को लेकर ऐश्वर्या ने बताया कि उनके सह-कलाकार ने काम के दिनों को सहज बनाया।ऐश्वर्या ने कहा कि जब भी मैं महसूस करती थी कि मैं काम पर हूं तब इरफान जैसे अभिनेता ने मेरे काम के दिनों को सहज बनाया। इरफान ने काम के वातावरण को आरामदायक बनाया। हमारे निर्देशक संजय बहुत अच्छे थे उन्होंने साथ में काम करना आसान बनाया।फिल्म की टीम के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या ने टीम को ‘ड्रीम कास्ट’ बताया। उन्होंने कहा कि ‘जज्बा’ में जिन लोगों ने मेरे साथ काम किया है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह मेरे लिए ड्रीम कास्ट थे।
फिल्म में ऐश्वर्या अनुराधा वर्मा नाम की वकील की भूमिका निभाते नजर आएंगी। वहीं इरफान एक निलंबित पुलिसकर्मी की भूमिका निभा रहे हैं।फिल्म में एश्वर्या के अलावा, अतुल कुलकर्णी, जैकी श्रॉफ, चंदन रॉय सान्याल और शबाना आजमी भी प्रमुख भूमिका में हैं।फिल्म ‘जज्बा’ 9 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।आपको बता दें कि ऐश्वर्या लगभग 5 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।